web page hit counter

किसान रेल योजना 2022 ट्रैन बुकिंग | Kisan Rail Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

किसान रेल योजना 2022 ट्रैन बुकिंग | Kisan Rail Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन:- PM Kisan rail yojana booking, किसान ट्रैन स्कीम रूट, ऑनलाइन एप्लीकेशन, दूसरी किसान रेल कहां से कहां तक चली, पहली किसान रेल कहां से कहां तक चली, किसान ट्रैन किराया।

केंद्र सरकार द्वारा किसान क्रेडिट योजना की घोषणा 2020 के फरवरी महीने में पेश किए गए बजट में की गई थी। इस योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय दुगनी करना था ।  इस kisan train yojana जरिए जिन किसानों की फल सब्जियां जल्द खराब हो जाते हैं तथा कृषि उत्पादों तक नहीं पहुंच पाते, वे किसान किसान रेल सेवा के माध्यम से सब्जियां और फलों को समय रहते  सब्जी मंडी तक पहुंचा सकते हैं. इस योजना के कारण सब्जियों और फलों को खराब होने से बचाया जा सकेगा ।

हम अपने इस लेख के माध्यम से आपको Kisan Rail Yojana 2021-22 के बारे में सारी जानकारी प्रदान करेंगे । इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे ऑनलाइन बुकिंग कमा रजिस्ट्रेशन कमा ट्रेन लिस्ट आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । इसलिए जो किसान इस योजना के जरिए लाभ उठाना चाहते हैं वह हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े और योजना का लाभ उठाएं ।

किसान रेल योजना 2022

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस नई योजना के अंतर्गत भारतीय रेलवे ने 7 अगस्त 2020 को पहली किसान ट्रेन चलाई है । जिसमें पहली रेलगाड़ी महाराष्ट्र के देवलाली से बिहार के दानापुर के बीच में चलाई गई । इस ट्रेन में किसानों की फल सब्जियां रखी गई तथा यह ट्रेन सुबह 11:00 बजे देवलाली स्टेशन से रवाना हुई और बिहार के दानापुर स्टेशन तक पहुंची। इन दो स्टेशनों के बीच में लगभग 1519 किलोमीटर का सफर ट्रेन ने 32 घंटे में तय किया । इन ट्रेनों में स्थित भंडारण के साथ-साथ किसानों के परिवहन की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाएगी पोस्ट ऑफिस योजना के कारण किसानों को बहुत सा फायदा होगा यह योजना केंद्र सरकार ने किसानों के हित के लिए चलाई है ।

किसान रेल योजना
किसान रेल योजना

इस योजना के अंतर्गत किसानों के जल्द खराब होने वाले सीजन जैसे दूध मांस मछली फल और सब्जियों को उनकी स्थानों पर समय से बचाया जाएगा । रेल योजना की घोषणा वित्त मंत्री ने 2020 21 के सत्र के दौरान केंद्रीय बजट में की थी । केंद्र सरकार ने किसान ट्रेन से माल ढुलाई के लिए ट्रेन किराया भी किसानों के लिए तय किया है । कम समय में सब्जियां फलो तथा जल्द खराब होने वाले कृषि उत्पादों को बाजार में पहुंचाया जाएगा ।

स्टेशनों के बीच का किराया

  • नासिक रोड/ देवलाली से दानापुर- ₹4001 प्रति टन भाड़ा
  • मनमाड से दानापुर 3849 भाड़ा
  • भुसावल से दानापुर- 3000 459 रुपए प्रति भाड़ा
  • खंडवा से दानापुर 3001 रुपए प्रति रतन भाड़ा
  • बुरहानपुर से दानापुर 3323 रुपए प्रति टन भाड़ा
  • जलगांव से दानापुर 3500 ₹13 प्रति टन भाड़ा

इस योजना के अंतर्गत कृषि प्रोडक्ट नासिक के इलाके से बिहार में पटना उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद मध्य प्रदेश के कटनी तथा बाकी अन्य इलाकों में सरकार के train scheme के तहत पहुंचाए जाएंगे । हम अपने इस लेख में आपको इस किसान train योजना के बारे में पूरी जानकारी देंगे । जो किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें किसान रेल योजना ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर खुद का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा ।

Sukanya Samridhi Yojana Registration: CLICK HERE

Kisan Rail Yojana रूट

इस योजना के अंतर्गत ट्रेन चार राज्य मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और बिहार में सबसे पहले चलाई जाएगी । देवलाली से चलने वाली ट्रेन नासिक रोड, से होते हुए मनमाड, जलगांव, बुरहानपुर, खंडवा, जबलपुर, इटारसी, सतना, मणि कपूर, कटनी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, बक्सर, तथा दानापुर में रुकेगी । सबसे पहली ट्रेन 7:00 तक 20 को शुरू की जाएगी जिसमें 20 अगस्त तक यह ट्रेन देवलाली से दानापुर के लिए चलेगी । यह ट्रेन सेवा हर रविवार को दानापुर से देवा वाली के लिए चलाई जाएगी तथा इसमें महाराष्ट्र मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश और बिहार के किसानों को अपनी सब्जियों फल तथा अन्य उत्पादों को ट्रेन में रखने तथा उनको समय रहते मंडियों तक पहुंचाने का मौका मिलेगा ।

किसान ट्रेन स्कीम 2022 के उद्देश्य
  • इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों की फसलों जैसे अनाज फल सब्जियां आदि को समय रहते सुरक्षित मंडी तथा बाजारों तक पहुंचाने का काम करेंगे।
  • भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसान ट्रेन स्कीम 2022 का शुभारंभ फरवरी में पेश किए बजट में किया था ।
  • किसान रेल एक ऐसी रेल सुविधा है जिसमें किसानों को अनाज फल और सब्जियों को लाने तथा ले जाने के लिए सुविधा प्रदान की जाएगी ।
  • इसका मुख्य उद्देश्य किसानों की फसल सब्जियों को खराब होने से बचाने तथा समय रहते होने मंडियों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है ।
  • किसान ट्रेन योजना से किसानों की आय दुगनी करने में भी सरकार मदद करेगी ।
  • रेल योजना का सबसे पहला रूट 4 राज्यों महाराष्ट्र कमा मध्य प्रदेश का उत्तर प्रदेश और बिहार मैं होगा।

किसान रेल योजना ट्रैन ऑनलाइन बुकिंग / रजिस्ट्रेशन

जो किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उनको किसान रेल योजना के अंतर्गत ऑनलाइन बुकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करवानी होगी । किसान खुद को इस योजना के अंतर्गत रजिस्टर करने के बाद ऊपर दिए गए रूटों के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं । अभी तक इस योजना के संदर्भ में सरकार द्वारा कोई भी रजिस्ट्रेशन की जानकारी उपलब्ध नहीं है । केंद्र सरकार बहुत जल्द ऑनलाइन बुकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर देगी और साथ में ही ट्रेन लिस्ट को भी जारी कर दिया जाएगा । जैसे ही सरकार यह सारी चीजें जारी कर देगी हम अपनी इस वेबसाइट के माध्यम से आपको जल्द से जल्द kisan train online booking के लिए लिंक प्रोवाइड कर देंगे । For more information click here.

अगर आपको इस योजना के दूसरी किसान रेल कहां से कहां तक चली, किसान रेल योजना, पहली किसान रेल कब चली, दूसरी किसान रेल कहां से कहां तक चली थी, बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करनी है या फिर या फिर किसान रेल योजना के बारे में कोई प्रश्न पूछना है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हमसे अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त कर सकते हैं ।

FAQ:

किसान रेल योजना क्या है ?

किसान रेल योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार किसानो को सब्जियों को मंडियों तक पहुंचने तक ट्रैन की सुभिदा करवाएगी।

किसान रेल योजना के अंतर्गत ट्रैन किन – किन रूटों पे चलेगी ?

किसान ट्रैन देवलाली से नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, बुरहानपुर, खंडवा, जबलपुर, इटारसी, सतना, मणि कपूर, कटनी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, बक्सर, तथा दानापुर में जाके रुकेगी।

ट्रैन में किसान को कितना किराया देना होगा ?

ट्रैन किराया जानने के लिए हमारी वेबसाइट ysrschemes.in पे जाएँ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!